आगरा, फरवरी 9 -- आगरा परिक्षेत्र की रोडवेज बसों में अब महिलाओं के लिए यात्रा सुखद और सुरक्षित रहेगी। आगरा परिक्षेत्र की विभिन्न रूटों पर चल रहीं 100 से अधिक बसों में पैनिक बटन व व्हीकल लोकेशन ट्रैकिंग डिवाइस (वीएलटीडी) लगाने का काम शुरू हो गया है। प्रतिदिन दो से तीन बसों में वीएलटीडी व पैनिक बटन लगाने का काम चल रहा है। पहले चरण में 100 बसों में काम पूरा होने के बाद दूसरे चरण में बाकी बसों में भी वीएलटीडी व पैनिक बटन लगाने का काम शुरू होगा। रोडवेज भी समय के साथ अपनी छवि को बदलने के लिए निरंतर प्रयास कर रही है। खटारा बसों की जगह नई बसें सड़कों पर उतारने के बाद अब महिला यात्रियों को सुखद और सुरक्षित सफर के लिए रोडवेज ने बड़ी पहल की है। सफर के दौरान महिला यात्री असुरक्षित होने की स्थिति में अब बस में लगा पैनिक बटन दबाकर सहायता प्राप्त कर सकें...