पिथौरागढ़, फरवरी 12 -- झूलाघाट। मूनाकोट विकासखंड के रियांसी में डी-यूनिक ऐजूकेशनल सोसाइटी की ओर से आयोजित सिलाई प्रशिक्षण संपन्न हुआ। समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय कौशल विकास मंत्रालय भारत सरकार से सहायक निदेशक गजेन्द्र कोली ने प्रशिक्षणार्थियों को प्रशस्तिपत्र प्रदान किए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के तहत लोगों को स्वरोजगार के लिए सिलाई, मूर्ति निर्माण, बारबर, ब्यूटीशियन का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण के दौरान पांच सौ रुपये प्रतिदिन स्टूडेंट के खाते में आएंगे। ट्रेनिंग पूर्ण करने वालों को एक माह बाद टूल किट के लिए 15 हजार की राशि भी बीटीएल के माध्यम से प्राप्त होगी। प्रशिक्षण लेने वालों की 15 दिन की एडवांस ट्रेनिंग भी होगी। पांच प्रतिशत की दर से तीन लाख तक का बैंक ऋण भी मिलेगा, जिससे वे अपना कारोबार ...