धनबाद, अप्रैल 4 -- धनबाद, विशेष संवाददाता। रामनवमी में अखाड़ा दलों के जुलूस पर कोई रोक नहीं रहेगी। जुलूस के तय रूट का पूरी तरह से पालन होगा। जुलूस में राजनीतिक नारेबाजी पर रोक रहेगी। शांति व सद्भाव बनाए रखना सभी की जिम्मेदारी है। आदर्श आचार संहिता का हर हाल में पालन करना होगा। डीजे पर पूरी तरह रोक रहेगी। लाउडस्पीकर बजा सकते हैं, लेकिन रात दस बजे से सुबह छह बजे तक उसके इस्तेमाल पर रोक रहेगी। इसका उल्लंघन करने वालों पर जिला प्रशासन कार्रवाई करेगा। उक्त बातें डीसी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी माधवी मिश्रा ने कहीं। मौका था जिला शांति समिति की बैठक का। इसकी बानगी बना न्यू टाउन हॉल। रामनवमी व ईद-उल-फितर को लेकर इसका आयोजन किया गया। डीसी ने कहा कि लोकसभा चुनाव की घोषणा होने के साथ आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। पूरे धनबाद अनुमंडल में निषेधाज्ञा ...