भागलपुर, मार्च 29 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। अब रातें गर्म होने लगी हैं। चादर ओढ़ने के बजाए अब पंखा चलाने की स्थिति बनने लगी है। गुरुवार को न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री ज्यादा 19.2 डिग्री दर्ज किया गया। हालांकि हल्के बादलों की वजह से दिन का तापमान सामान्य से करीब चार डिग्री कम 31.2 डिग्री दर्ज किया गया। भारतीय मौसम विभाग के अनुसार अगले सप्ताह दिन का तापमान चढ़कर 36 डिग्री तक पहुंच सकता है। वहीं अगले तीन-चार दिनों तक बहुत ही हल्के बादल छाए रहेंगे।होली का पर्व बीतने के साथ ही मौसम ने अपनी रंगत दिखानी शुरू कर दी है। दिन में तो थोड़ी राहत है, लेकिन रात के तापमान में थोड़ी बढ़ोतरी हुई है। गुरुवार को हल्के बादल छाए रहने की वजह से दिन का तापमान सामान्य से कम रहा। बिहार कृषि विश्वविद्यालय सबौर के मौसम वैज्ञानिक डॉ. सुनील कुमार ने बताया कि...