गोंडा, फरवरी 28 -- गोंडा/धानेपुर, हिटी। जिलेभर में संचालित 24 राजकीय विद्यालयों में प्रोजेक्ट अलंकार योजना के तहत वृहद निर्माण कार्य कराए जाएंगे। इसमें मल्टीपरपज हाल व पुस्तकालय कक्ष सहित विभिन्न प्रकार के निर्माण शामिल हैं। इस पर 14.54 करोड़ रुपए खर्च किए जायेंगे। शासन ने पहली किस्त के तौर पर 7.27 करोड़ रुपये की राशि जारी कर दी है। निर्माण का जिम्मा यूपी सिडको को सौंपा गया है। डीआईओएस राकेश कुमार ने बताया कि स्कूलों में शासन की ओर से भेजी धनराशि से व्यवस्था दुरुस्त कराई जाएगी। राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में वृहद निर्माण कार्य के लिए जारी की धनराशि से स्वच्छ पाइप पेयजल की सुविधा ,बालक बालिकाओं के लिए अलग अलग शौचालय, अतिरिक्त कक्षा कक्ष का निर्माण, भौतिक रसायन विज्ञान व जीव विज्ञान प्रयोगशाला, मल्टीपरपज हाल व पुस्तकालय कक्ष का निर्माण कार्...