मैनपुरी, मार्च 12 -- यूपी बोर्ड की परीक्षाएं संपन्न होने के बाद अब 16 मार्च से मूल्यांकन शुरू होगा। मूल्यान के लिए शहर में दो और करहल में दो कुल चार मूल्यांकन केंद्र बनाए गए हैं। मूल्यांकन केंद्रों पर कापियां पहुंचना शुरू हो गई हैं। 9 मार्च को यूपी बोर्ड की परीक्षाएं संपन्न हो गई हैं। नगर के राजकीय इंटर कॉलेज को संकलन केंद्र बनाया गया था। जहां हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की कापियां संकलित की गई थी। सोमवार को एक ट्रक से कापियां जनपदों के लिए भेजी गईं। संकलन केंद्र के सह उप नियंत्रक कमल यादव ने बताया कि मंगलवार को भी शेष सभी कापियां दूसरे वाहन से विभिन्न जनपदों में मूल्यांकन केलिए भेज दी गई हैं। मैनपुरी में 16 मार्च से कापियों का मूल्यांकन होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...