बुलंदशहर, फरवरी 21 -- बुलंदशहर। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शक्षिा परिषद हाईस्कूल व इंटरमीडिएट वर्ष 2024 की परीक्षाओं के महाकुंभ आज गुरुवार से संगीनों के साये में शुरू होगा। केंद्रों पर सीटिंग प्लान पूरा कर लिया गया है और सभी केंद्रों के कक्षों को सीसीटीवी कैमरों से कनेक्ट कर नगर के जीआईसी में बनाए गए कंट्रोल रूम से जोड़ दिया गया है। परीक्षार्थियों पर पूरी तरह से नजर रखी जाएगी। केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरों के साथ व वायस रिकार्डर लगाए गए हैं। बुलंदशहर से लेकर प्रयागराज तक परीक्षाओं पर नजर रखी जाएगी। केंद्र व्यवस्थापकों को डीआईओएस की तरफ से निर्देश जारी कर दिए गए हैं। जिले की सातों तहसीलों में बनाए गए 110 परीक्षा केंद्रों पर 88,926 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। केंद्रों पर उत्तर पुस्तिकाएं व प्रश्न पत्र सहित अन्य सभी सामग्री पहुंचा दी गई है। पहली पाली ...