आजमगढ़, फरवरी 12 -- आजमगढ़, संवाददाता। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा में धांधली रोकने के लिए इस बार कक्ष निरीक्षकों के परिचय पत्र पर क्यूआर कोड मुद्रित होगा। परीक्षा में जिन कक्ष निरीक्षकों की ड्यूटी लगाई जाएगी, उन्हें बदला नहीं जा सकेगा। कक्ष निरीक्षकों का क्यूआर कोड वाला परिचय पत्र बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है। परीक्षा कक्ष में ड्यूटी के दौरान संदिग्ध होने पर अफसर क्यूआर कोड से कक्ष निरीक्षक की जांच कर सकेंगे। क्यूआर कोड स्कैन करने पर शिक्षकों का पूरा डाटा सामने आ जाएगा। शिक्षक की फोटो सहित नाम, ड्यूटी स्थल, विद्यालय का नाम, शिक्षक का विषय, पद व मोबाइल नंबर के बारे में जानकारी मिल जाएगी। बोर्ड ने शिक्षकों का परिचय पत्र वेबसाइट पर जारी कर दिया है। जिसे डाउनलोड करने के बाद डीआईओएस से हस्ताक्षर कराकर कक्ष निरीक...