मुजफ्फरपुर, मार्च 11 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधियज्ञोपवीत महोत्सव को लेकर रविवार को बाबा गरीब नाथ मंदिर सभागार में चाणक्य विद्यापति सोसाइटी की बैठक हुई। अध्यक्षता पंडित विनय पाठक ने की। बैठक में समिति के राष्ट्रीय संरक्षक शंभू नाथ चौबे ने कहा कि 19 व 20 मार्च को धर्म समाज संस्कृत कॉलेज में आयोजित महोत्सव में 501 बच्चों के यज्ञोपवीत संस्कार का लक्ष्य है। संरक्षक साकेत रमन पाण्डेय ने कहा कि आयोजन की विभिन्न समितियां को जिम्मेवारी दी गई है। समिति के प्रधान पंडित नवीन झा, राघवेंद्र मिश्र, पंडित चंद्रमणी पाठक ने कहा कि 19 मार्च को पूजा मटकोर एवं 20 मार्च को यज्ञोपवीत महोत्सव का आयोजन होगा। बैठक में समिति के वरीय सदस्य विद्यानंद झा की मृत्यु पर सदस्यों ने शोक व्यक्त किया। बैठक में संरक्षक इंद्रकांत झा, मनमन त्रिवेदी, उपाध्यक्ष नवीन झा,...