नई दिल्ली, मार्च 24 -- रेड बॉल क्रिकेट की घटती प्राथमिकता को देखते हुए हाल ही में बीसीसीआई ने भारतीय खिलाड़ियों के लिए 'इंसेंटिव स्कीम' का ऐलान किया था। इस स्कीम के जरिए खिलाड़ियों को मैच फीस के अतिरिक्त भी भुगतान किया जाएगा। बीसीसीआई के इस फैसले की हर जगह तारीफ हुई, वहीं सुनील गावस्कर जैसे दिग्गज खिलाड़ियों ने ऐसी ही कुछ स्कीम घरेलू क्रिकेट में भी लाने की बात कही, ताकि घरेलू क्रिकेट में भी खिलाड़ियों की रेड बॉल के प्रति रुचि बनी रहे। बीसीसीआई ने तो अभी तक इस मुद्दे पर कोई फैसला नहीं लिया है, मगर मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन ने जरूर इस पर बड़ा कदम उठाया है। होली के खास मौके पर एमसीए ने अपने रणजी ट्रॉफी खिलाड़ियों को मैच फीस देने का ऐलान किया है। अब बीसीसीआई की तरह एमसीए भी अपने खिलाड़ियों को फीस देगा। 24.75 करोड़ बर्बाद...मिचेल स्टार्क ने फेंका...