नई दिल्ली, मार्च 12 -- अपडेटेड डुकाटी स्ट्रीटफाइटर V4 भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध हो गई है। यह दो वैरिएंट्स- स्टैंडर्ड और S में उपलब्ध है। डुकाटी स्ट्रीटफाइटर V4 S वैरिएंट मानक वैरिएंट की तुलना में काफी ज्यादा महंगी है, लेकिन इसमें आपको ओहलिन्स इलेक्ट्रॉनिक सस्पेंशन और लाइट व्हील्स जैसे एडवांस फीचर्स देखने को मिलते हैं। आइए इस बाइक की पांच खासियतों पर नजर डालते हैं। यह भी पढ़ें- सेफ्टी में अपना लोहा मनवाने वाली इन दो कारों पर आया Rs.1.55 लाख का डिस्काउंटडिजाइन कैसी है? डुकाटी स्ट्रीटफाइटर V4 सबसे खूबसूरत स्टाइल वाली स्ट्रीट नेकेड बाइक में से एक है। हेडलाइट के साइज और डीआरएल से लेकर मस्कुलर फ्यूल टैंक तक है। स्ट्रीटफाइटर बाइक उतनी ही आक्रामक दिखाई देती है, जितना इसके नाम से पता चलता है। अपडेट के इस दौर में स्ट्रीटफाइटर को एक नया ग्रे नीर...