नई दिल्ली, फरवरी 4 -- माइक्रो SUV सेगमेंट में टाटा पंच का दबदबा बना हुआ है। ये एक बार फिर टॉप-10 कारों में बिकने वाली बेस्ट मॉडल बनकर सामने आई है। दरअसल, जनवरी 2024 में इस SUV की 14,383 यूनिट बिकीं। इस शानदार सेल्स नंबर्स के साथ ये टॉप-10 कारों में 5वीं पोजीशन पर रही। पंच की डिमांड दिसंबर 2023 की तुलना में बढ़ गई। दिसंबर में इसकी 14,012 यूनिट बिकी। टॉप-10 की लिस्ट में हुंडई एक्सटर शामिल नहीं रही। वहीं, मारुति फ्रोंक्स भी लिस्ट से बाहर रही। बता दें कि कंपनी ने 1 फरवरी से पंच की कीमतों में भी इजाफा कर दिया है। कंपनी ने पंच की कीमत में 17,000 रुपए तक का इजाफा किया है। इसकी नई एक्स-शोरूम कीमत 6.13 लाख रुपए हो गई है। जो पहले 5.99 लाख रुपए थी। कंपनी ने पंच की पूरी रेंज की कीमतों को रिवाइज किया है। टाटा पंच में चार ट्रिम प्योर, एडवेंचर, एक्म्प्ल...