नई दिल्ली, मई 9 -- भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने लंबे इंतजार के बाद आखिरकार न्यू जेनरेशन की 2024 स्विफ्ट लॉन्च कर दी है। इसकी कीमत 6.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। इस न्यू जेन कार में नया Z सीरीज इंजन मिलेगा, जो कार के माइलेज को बढ़ाता है। 4th जेनरेशन की स्विफ्ट डीलरशिप पर पहुंचना शुरू हो गई है। मारुति ने 11,000 रुपये के टोकन अमाउंट पर बुकिंग शुरू कर दी है। आइए इसकी खासियत जानते हैं। यह भी पढ़ें- स्कॉर्पियो के टक्कर की इस दमदार SUV पर आई Rs.2.50 लाख की छूटसेफ्टी फीचर्स मारुति सुजुकी ने 2024 स्विफ्ट की सेफ्टी पर काफी काम किया है। 2024 मारुति स्विफ्ट (2024 Maruti Swift) के सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसमें हिल होल्ड कंट्रोल, ESP (Electronic Stability Programme-ESP), नया सस्पेंशन और सभी वै...