प्रयागराज, फरवरी 12 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददातामाघ मेला में सोमवार दोपहर में मठ मछली बंदर शिविर में रहस्यमय परिस्थिति में आग लग गई। देखते ही देखते आग की लपटों से वहां हाहाकार मच गया। फायरकर्मियों ने अपनी सक्रियता से आग पर काबू पा लिया इसके कारण कोई जनहानि नहीं हुई, हालांकि आग से सामान बचाने के चक्कर में दो बुजुर्ग मामूली रूप से झुलस गए। मौके पर पहुंची डॉक्टरों की टीम ने उनका प्राथमिक उपचार किया। आग से बाइक और हजारों का सामान जल गया। इससे पूर्व किन्नर अखाड़े में लगी भीषण आग में एक ढोलक मास्टर की मौत हो गई थी जबकि एक दंपती झुलसे थे जिनका दिल्ली में इलाज चल रहा है। माघ मेला में चार नंबर पुल के आगे मठ मछली बंदर का शिविर बना है। अखिल भारतीय दंडी संन्यासी प्रबंध समिति के अध्यक्ष विमल देव आश्रम ने बताया कि सोमवार दोपहर में कलश यात्रा की तैयार...