चक्रधरपुर, अप्रैल 14 -- चक्रधरपुर, संवाददाता। कोल्हान की प्रसिद्ध मां भगवती केरा मंदिर चक्रधरपुर में मेलू पूजा के लिए शनिवार को श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। शनिवार की सुबह चार बजे से मां केरा मंदिर में पूजा-अर्चना शुरू हो गयी। जैसे-जैसे दिन ढलते गए वैसे-वैसे भक्तों की भीड़ मंदिर में उमड़ती गई। वहीं जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं की एक किलोमीटर लंबी कतार लगी रही। भक्तों ने मंदिर पहुंचकर माता भगवती का दर्शन किया एवं जलाभिषेक कर अपनी मन्नत मांगी। वहीं कुछ भक्तों ने मुराद पूरी होने पर माता को प्रसाद चढ़ाया।वहीं मंदिर परिसर में भव्य मेला का भी आयोजन किया गया। मेला में प्रसाद समेत कई खानपान वस्तुओं की दुकानें एवं खिलौने की दुकानें लगाई गई। श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए मां भगवती मंदिर प्रबंध समिति एवं केरा मेला संचालन समिति द्वारा बैरिकेडिंग, पेयज...