पूर्णिया, फरवरी 20 -- पूर्णिया। आपदा मित्रों एवं आपदा सखियों के द्वारा अपनी मांगों को लेकर एक दिवसीय शांतिपूर्ण धरना सोमवार को केहाट थाना चौक के समक्ष दिया गया। इसके बाद आपदा प्रबंधन पदाधिकारी को सौंपे गए ज्ञापन में आपदा सखियों की स्थिति स्पष्ट कर स्थायी नियुक्ति करने, निश्चिय मानदेय तय करने, पूर्व में किए गए कार्यों के अविलंब भुगतान करने, विद्यालयों में सुरक्षित शनिवार में आपदा सखियों की सेवा लेने एवं उचित मानदेय निर्धारित करने की मांग की गयी। इस दौरान आपदा मित्र संघ प्रदेश अध्यक्ष हर्ष प्रिया, आपदा मित्र संघ जिला अध्यक्ष महेश कुमार, आपदा मित्र संघ सचिव प्रमोद कुमार कर्मकार एवं आपदा मित्र संघ कोषाध्यक्ष श्रीराम कुमार मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...