महोबा, फरवरी 23 -- महोबा। कबरई थाना क्षेत्र के बम्होरी काजी गांव में ग्राम प्रधान के बेटे के तिलक उत्सव में हर्ष फायरिंग से तीन लोग घायल हो गए। घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, हालत नाजुक होने पर वहां से मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है। बम्होरी काजी गांव के प्रधान रामदयाल श्रीवास के बेटे की बारात शुक्रवार को छतरपुर जानी थी। बताया जा रहा है कि गुरुवार की रात गांव में प्रीतिभोज का आयोजन किया गया था। समारोह में रिश्तेदार और बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल हुए। समारोह में रिश्तेदारों ने हर्ष फायरिंग की जिसमें गहरा निवासी हरिदास, गांव के देवीदीन व लिलवाही निवासी पप्पू गोली लगने से घायल हो गए। फायरिंग के बाद हड़कंप मच गया और आनन फानन में घायलों को उपचार के लिए जिला...