लखनऊ, अप्रैल 19 -- लखनऊ। कार्यालय संवाददाता महिला कलाकारों के कैनवस पर उकेरी गई कृतियों की प्रदर्शनी ने सभी का मन मोहा। राज्य ललित कला अकादमी में शुरू हुई प्रदर्शनी का उद्घाटन फिल्म कलाकार और वरिष्ठ रंगकर्मी डा. अनिल रस्तोगी ने किया। प्रदर्शनी में महिला कलाकारों ने प्रकृति की मोहक छटाओं के साथ ही देवी-देवताओं की भावभांगिमा को भी रंग दिए। इसके साथ ही लोककला के रंग भी कैनवस पर समाए हुए दिखे। जिन महिला कलाकारों की कृतियां प्रदर्शनी में लगी हैं उनमें अंजली पांडेय, ममता श्रीवास्तव, बिनीता रस्तोगी, कल्पना चौधरी, सुमिता सिद्धार्थ, शिखा बनर्जी, वीना सिंह व विभा तिवारी के नाम शामिल है। कला प्रेमियों के लिए प्रदर्शनी 25 अप्रैल तक जारी रहेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...