प्रयागराज, मार्च 31 -- प्रयागराज। महाकुंभ 2025 में स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए गठित तकनीकी सलाहकार समिति की पहली बैठक में शनिवार को तय हुआ कि महाकुंभ के दौरान आने वाले श्रद्धालुओं की सहूलियत में सांस और सर्दी-जुकाम, बुखार से पीड़ित मरीजों के लिए दवाओं का स्टाक बढ़ाया जाएगा। बैठक अपर निदेशक स्वास्थ्य की अध्यक्षता में आयोजित की गई थी। इसमें मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज, डफरिन महिला अस्पताल, मंडलीय कॉल्विन अस्पताल, मनोहर दास नेत्र चिकित्सालय, तेज बहादुर सप्रू चिकित्सालय, इलाहाबाद मेडिकल एसोसिएशन, नर्सिंग होम एसोसिएशन के साथ सीएमओ और दूसरे स्वास्थ्य अधिकारी मौजूद रहे। एडी ने सभी विशेषज्ञों से महाकुंभ में श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए स्वास्थ्य सुविधाओं को लागू करने के लिए सुझाव मांगा। जिस पर स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने कहा कि माघ मेला में खर्च होन...