धनबाद, अप्रैल 4 -- धनबाद, मुकेश सिंह। महज 2.77 मिलियन टन से भारत एक बिलियन टन कोयला उत्पादन करने से चूक गया। कोयला कंपनियों को कोयला मंत्रालय ने 2023-24 में देश में कुल कोयला उत्पादन एक बलियन टन यानी एक हजार मिलियन टन करने का लक्ष्य दिया था। काफी प्रयास के बाद भी एक बिलियन टन के आंकड़े तक पहुंचने में मात्र 2.77 मिलियन टन कोयले की कमी रह गई। कोयला मंत्रालय की ओर से बुधवार को जारी स्टैटिकल रिपेार्ट में यह खुलासा किया गया है। 2023-24 में देश में कुल कोयला उत्पादन 997.23 मिलियन टन रहा। वित्तीय वर्ष-2022-23 के मुकाबले 104.04 मिलियन टन ज्यादा है। कोल इंडिया ने 773.64 मिलियन टन, एससीसीएल ने 70.02 व कैप्टिव एवं कॉमर्शियल ब्लॉक से 153.57 मिलियन टन कोयला उत्पादन हुआ है। दो अनुषंगी कंपनियां एसईसीएल व ईसीएल के कारण कोल इंडिया लक्ष्य से पिछड़ गई। यदि ...