छपरा, फरवरी 12 -- मशरक। एक संवाददातामशरक प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय में सोमवार को फाइलेरिया की दवा खाने के बाद करीब एक दर्जन स्कूली छात्राओं को चक्कर आने लगा। आनन-फानन में सभी अचेत छात्राओं को इलाज के लिए मशरक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। वहां उपचार के बाद सभी की स्थिति सामान्य हुई। इस दौरान अस्पताल मे अफरा तफरी मची रही। मिली जानकारी के मुताबिक, फाइलेरिया व एल्वेंडाजोल की दवा खाने के बाद छात्राओ को चक्कर आया और जी मचलने लगा। जानकारी मिलते ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से एम्बुलेंस भेज कर सभी छात्राओं को इलाज के लिए अस्पताल मे भर्ती किया गया। एक-एक कर बीमार छात्राओ के आने से अफरा तफरी मची रही। बीमार छात्राओ मे विनोद सिंह की पुत्री खुशी कुमारी, शत्रुघ्न माझी की पुत्री अंजली कुमारी,सर्फूदीन की पुत्री चांदनी ...