गिरडीह, अप्रैल 9 -- देवरी, प्रतिनिधि। देवरी के हनुमान मंदिर प्रांगण मरपोका में सोमवार को 751 महिलाओं ने शोभा कलश यात्रा का आयोजन किया। इसके साथ ही गांव में दस दिवसीय श्री रामचरित मानस नवाह परायण महायज्ञ का शुभारंभ किया गया।यज्ञाचार्य कृष्णा शास्त्री के नेतृत्व में महिलाओं ने मंदिर परिसर से धार्मिक जयकारे के साथ कलश निकाली। महिलाएं कलश के साथ मरपोका, किरको, मंडरो, बरवाबाद, नावाआहर गांवों का भ्रमण करते हुए तेतरी नदी पहुंची। नदी में विधि विधान के साथ कलशों से जल भरकर गिधासिमर, रामूशरण, बड़ाडीह होते हुए मरपोका गांव स्थित यज्ञ मंडप पहुंचकर यात्रा का समापन किया। कमेटी के सदस्यों ने बताया कि दस दिवसीय अनुष्ठान के दौरान दिन में रामचरित मानस का नवाह पाठ एवं रात में अयोध्या से आए प्रवक्ता ध्रुव दास जी महाराज द्वारा श्रीराम कथा तथा वृंदावन की कथावाच...