देवरिया, अप्रैल 29 -- सिद्धार्थनगर। हिन्दुस्तान टीमडुमरियागंज संसदीय क्षेत्र मतदान में 1977 के आम चुनाव को छोड़कर कभी भी 60 फीसदी का आंकड़ा नहीं छू सका। 1971 से 2014 के चुनाव में सर्वाधिक मतदान 60.97 फीसदी रहा जबकि सबसे कम 2009 के आम चुनाव में 49.07 फीसदी मतदान हुआ था। लोकतांत्रिक प्रणाली में वोट की अलग ही महत्ता है। एक वोट से सरकार गिरते और बनते भी देखा गया है। इसके बाद भी मतदान के प्रति मतदाता गंभीर नहीं है। डुमरियागंज संसदीय क्षेत्र में पिछले 13 चुनावों में मतदान प्रतिशत कभी 70 प्रतिशत नहीं रहा। चुनाव आयोग की ओर से अधिकृत आंकड़ों के मुताबिक 1971 से अब तक के पिछले 13 चुनावों में सबसे अधिक मतदान 1977 में 60.97 फीसदी रहा और सबसे कम 2009 में 49.07 फीसदी रहा। कब कितना मतदान वर्ष मत फीसदी 1971 52 1977 60.97 1980 53.73 1984 57.04 1989 58.53 1...