गाज़ियाबाद, अप्रैल 2 -- गाजियाबाद। नगर निगम मतदान करने के लिए शहर के लोगों को जागरुक कर रहा है। लोगों से 26 अप्रैल को अधिक संख्या में वोट डालने की अपील की जा रही है।निगम की शहर के सभी 100 वार्डों में कूड़ा उठाने के लिए गाड़ियां जाती हैं। गाड़ियों में लगे माइक में मतदान करने की रिकॉर्डिंग कर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। मतदाताओं से 26 अप्रैल को सभी काम छोड़कर हर हाल में वोट डालने की अपील की जा रही है। इसके अलावा विभिन्न संगठन भी लोगों से वोट डालने की अपील कर रहे हैं। लोकसभा में मत प्रतिशत बढ़ सके इसलिए जागरूकता कार्यक्रम कराए जा रहे हैं। प्रशासन की तरफ से भी कॉलेज में इस तरह के कार्यक्रम कराए जा रहे हैं। खासकर युवाओं को वोट डालने के प्रति जागरूक किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...