हरिद्वार, अप्रैल 14 -- भूपतवाला क्षेत्र में गुलदार और कनखल क्षेत्र में हाथियों की दहशत बनी हुई है। इस वजह से लोग सुबह और शाम की सैर पर भी नहीं निकल पा रहे हैं। भूपतवाला क्षेत्र के जीडी पुरम निवासी रुचिन गोयल ने बताया कि पिछले एक सप्ताह में चार बार गुलदार देखा गया है। क्षेत्र में अब तक छह से अधिक कुत्तों को अपना शिकार गुलदार बना चुका है। मुकेश कुमार ने बताया कि गुलदार की दहशत से लोग सुबह और शाम की सैर पर जाने से भी बच रहे हैं। बच्चों को बाहर खेलने जाने में भी खतरा है। उन्होंने वन विभाग से जंगल से सटे इलाकों में गश्त बढ़ाने की मांग की है। दूसरी ओर कनखल में हाथी लगातार आ रहे हैं। कनखल के जगजीतपुर, जमालपुर और मिस्सरपुर की आवासीय कॉलोनियों से होकर हाथियों का झुंड गुजरता है। इससे लोग दहशत में हैं। जगजीतपुर निवासी घनश्याम सिंह ने बताया कि हाथी ल...