बलरामपुर, फरवरी 21 -- बलरामपुर, संवाददाता। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की बोर्ड परीक्षाएं गुरुवार से दो पाली में शुरू होंगी। बोर्ड परीक्षा की सारी तैयारी जिला प्रशासन ने कर ली है। परीक्षा में परीक्षार्थी को कलम, रबड़ व स्केच पेन के साथ हार्ड पैड के अतिरिक्त अन्य कोई सामग्री न ले जाने की सख्त हिदायत दी गई है। यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए जिले में 64 केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा में हाई स्कूल व इंटरमीयट के 34394 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के बोर्ड परीक्षा 2024 में नकल पर अंकुश लगाने एवं पारदर्शी सुचिता पूर्ण नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए कई नियम कानून प्रभावी होंगे। वहीं इस बार उत्तर पुस्तिकाओं का रंग भी बदल दिया गया है। कापियों के पहले पन्ने से अंतिम पेज माध्यमिक शिक्षा परिषद का लोगो लगाया गया है। यूपी बोर्ड प...