जमुई, अप्रैल 14 -- अंतरराष्ट्रीय मंच पर अगर  भारत कुछ बोलता है तो दुनिया सुनती है कि भारत बोल क्या रहा है। कतर में भारतीय नौसेना के जवानों की सजा को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बात कर खत्म कराया। उक्त बातें भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह रविवार की दोपहर जमुई में चुनावी सभा में कही। लालू टीम पर हमला करते हुए रक्षा मंत्री ने कहा कि नवरात्रा में मछली खाकर क्या दिखाना चाहते हैं। उन्होंने नीतीश कुमार और चिराग पासवान की जमकर तारीफ की। जमुई में लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण में 19 अप्रैल को मतदान होना है जहां से लोजपा आर से अरुण कुमार भारती एनडीए के उम्मीदवार हैं। जमुई स्टेडियम के मैदान में आयोजित सभा में उन्होंनेअरुण भारती को समर्थन देकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों को मजबूत करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि चिराग पासवान कोई साधारण ...