प्रयागराज, फरवरी 12 -- प्रयागराज। समाजवादी मजदूर सभा के प्रांतीय अधिवेशन में रविवार को 16 फरवरी को होने वाले ग्रामीण भारत बंद और औद्योगिक हड़ताल को समर्थन देने और उसमें भाग लेने का प्रस्ताव पारित किया गया। प्रांतीय अध्यक्ष धनी लाल श्रमिक ने कहा कि आने वाले समय में देश के मजदूर और किसानों की एकता कृषि उद्योग और सार्वजनिक क्षेत्र की रक्षा करेगी। इसीलिए 16 फरवरी की हड़ताल को समाजवादी श्रमिक सभा पूरी तरह से समर्थन करेगी। सीटू के जिला मंत्री और हड़ताल तैयारी समिति के सदस्य अविनाश कुमार मिश्र ने कहा कि आज देश की अर्थव्यवस्था खोखली होती जा रही है। जिसकी वजह से बेरोजगारी, महंगाई चरम पर पहुंच चुकी है। हर तबके में सरकार के अदूरदर्शी नीतियों को लेकर आक्रोश व्याप्त है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...