बुलंदशहर, अप्रैल 3 -- दिल्ली के ट्रांसपोर्टर द्वारा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा में भाड़े पर मंगाई गाड़ियों का भुगतान नहीं किया। पीड़ित गाड़ी मालिकों ने दिल्ली के दो ट्रांसपोर्टर के विरुद्ध कोतवाली में तहरीर देकर भुगतान दिलाने की गुहार लगाई। कंटेनर संचालक मोती सिंह, सत्येंद्र सिंह, धर्मेंद्र सिंह और रामकिशन निवासीगण ग्राम रोरा बुलंदशहर ने अनूपशहर कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया कि दिल्ली के ट्रांसपोर्टर मनोज कुमार तथा अनिल कौशिक ने 20 दिसंबर 2023 को राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा के लिए भाड़े पर स्थानीय मालिकों से लगभग 25 गाड़ियां मंगवाई थीं। ट्रांसपोर्टर ने सभी गाड़ियों पर अपने कंटेनर फिट कराकर यात्रा में शामिल किया। यात्रा के तीन माह बाद भी ट्रांसपोर्टरों द्वारा भाड़े के लगभग 35 लाख रुपयों क...