मुंबई, मार्च 19 -- आगामी लोकसभा चुनाव से पहले महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। ताजबाग दरगाह के 'सज्जादा नशीन' (संरक्षक) सैयद तालेफ ताजी सोमवार को भगवा पार्टी में शामिल हो गए। ताजबाग मध्य भारत का प्रतिष्ठित सूफी दरगाह है। यहां केवल मुसलमान ही नहीं बल्कि हिंदू भी सजदा करने आते हैं। तालेफ ताजी 19वीं सदी के सूफी फकीर ताजुद्दीन बाबा की चौथी पीढ़ी के वंशज हैं।  तालेफ ताजी के भाजपा में शामिल होने से पार्टी को अल्पसंख्यकों तक अपनी पहुंच का विस्तार करने में और मदद मिलेगी। क्योंकि वे जिस दरगाह के 'सज्जादा नशीन' हैं उन ताजुद्दीन बाबा को हिंदू और मुस्लिम समान रूप से मनाते हैं। ताजी ने कहा कि वह गृह मंत्री अमित शाह का मैसेज मिलने के बाद भाजपा में शामिल हुए हैं। यह घटनाक्रम ऐसे समय में सामने आया है जब पिछले मही...