देवरिया, अप्रैल 29 -- देवरिया, निज संवाददाता। पथरदेवा नगर पंचायत क्षेत्र के एक मैरेज हाल में रविवार को पथरदेवा विधानसभा की संगठनात्मक बैठक हुई। मुख्य अतिथि कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि लोकसभा चुनाव में जो भी अभियान या कार्यक्रम संचालित किए जाएंगे उनमें सभी कार्यकर्ताओं को बढ़-चढ़ कर भाग लेना है। 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाना है तो नरेंद्र मोदी को पुनः देश का प्रधानमंत्री बनाना होगा।उन्होंने कहा कि बूथ स्तर पर पन्ना प्रमुखों का सत्यापन करते हुए अधिक से अधिक लाभार्थियों से संपर्क करें। बूथ समिति के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर मत प्रतिशत बढ़ाने के लिए घर घर जाकर लोगों को मतदान के लिए जागरूक करना ताकि ज्यादा से ज्यादा मतदान हो सके इसका प्रयास सबको करना है। उन्होंने कहा कि पिछले 10 वर्षों में भाजपा सरकार में जो विकास के कार्य...