बदायूं, फरवरी 11 -- भारतीय किसान यूनियन (महात्मा टिकैट) की बैठक जिलाध्यक्ष परवेज आलम के आवास पर हुई। बैठक में संगठन का विस्तार करते हुए नए पदाधिकारियों को मनोनयन पत्र दिए गए। जिलाध्यक्ष परवेज आलम ने कहा कि किसान व मजूदर का उत्पीडन किसी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अन्नदाता होने के बाद भी किसान की हालत दयनीय है। कहा कि किसान को 10 हजार रुपये मासिक पेंशन, मुफ्त बिजली व स्वास्थ्य सेवाएं दी जाए। जिससे उनकी स्थिति में सुधार हो सके। बैठक में श्रीराम, शहजाद, रामस्वरूप शाक्य, डॉ.अनवर कमाल आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...