बिजनौर, फरवरी 22 -- बोर्ड परीक्षाओं के महाकुंभ की प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है। 22 फरवरी को होने वाली परीक्षा सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में होगी। तहसील क्षेत्र में दो दर्जन से ज्यादा परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए केंद्र व्यवस्थापकों ने तैयारी को अंतिम रूप दे दिया है। नकलविहीन परीक्षा संपन्न कराने को पुलिस बल तैनात रहेगा। उड़न दस्ते कालेजों में औचक निरीक्षण कर नकलविहीन परीक्षा कराने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। 22 फरवरी को हाईस्कूल व इंटरमीडिएट का हिंदी का पेपर होगा। परीक्षा दो पालियों में कराई जाएगी। पहली पाली सवेरे साढ़े आठ बजे से दुपहर 11 बजकर 45 मिनट तक चलेगी। जबकि दूसरी पाली दो बजे से 5 बजकर 15 मिनट पर समाप्त होगी। यूपी बोर्ड ने इस बार दोनों पालियों की परीक्षा सवा तीन घंटे कर दी है। परी...