इटावा औरैया, अप्रैल 10 -- इटावा। संवाददाता बेसिक शिक्षा विभाग के विद्यालयों में बाल संसद का गठन होगा। इसकी प्रक्रिया शुरू भी कर दी गई है और कुछ विद्यालयों में बाल संसद का गठन कर दिया गया है। यह बाल संसद पढ़ाई लिखाई के साथ स्कूल की अन्य व्यवस्थाओं में भागीदारी करेगी। जिले में मुख्य विकास अधिकारी अजय कुमार गौतम की पहल पर बेसिक शिक्षा विभाग के विद्यालयों में बाल संसद की गठन की प्रक्रिया की शुरुआत की गई है। इसमें प्रधानमंत्री एक छात्र को बनाया जाएगा। इसके साथ ही उसका पूरा मंत्रिमंडल होगा जिनमें विभिन्न विभागों के मंत्री होंगे। यह मंत्री बनाए गए छात्र अपने-अपने विभागों से संबंधित कामकाज देखेंगे। इस प्रयास से एक और जहां विद्यालयों की व्यवस्था गुणवत्ता पूर्ण किए जाने में मदद मिलेगी वहीं दूसरी ओर छात्रों को अपने छात्र जीवन से ही कामकाज का अनुभव हा...