मेरठ, अप्रैल 10 -- चुनाव ड्यूटी से बचने के लिए स्वास्थ्य कारणों का बहाना नहीं चलेगा। केवल उन्हीं लोगों को इस दौरान छूट मिलेगी जो वास्तविक रूप से बीमारी से पीड़ित हैं, या ड्यूटी करने में समर्थ नहीं हैं।प्रशासन की ओर से एक मेडिकल टीम बनाई गई है, जो स्वास्थ्य और मेडिकल रिपोर्ट को देखेगी और इसी मेडिकल टीम के अनुमोदन के बाद ही चुनाव ड्यूटी से नाम हटेगा। एसपी ट्रैफिक राघवेंद्र कुमार मिश्रा ने बताया कि चुनाव के दौरान तमाम सरकारी विभाग के कर्मियों की ड्यूटी मतदान के लिए लगाई जाती है। इस दौरान कई कर्मियों द्वारा स्वास्थ्य कारणों का हवाला देकर ड्यूटी से छूट की मांग की जाती है। इसके लिए प्रार्थना पत्र देकर छूट भी ले ली जाती है, लेकिन इस बार ऐसा नहीं होगा। डॉक्टरों की एक मेडिकल टीम बनाई गई है, जो इस तरह के कर्मियों की पुरानी मेडिकल रिपोर्ट की जांच कर...