सीवान, अप्रैल 28 -- पचरुखी। थाने के गोपालपुर गांव की बीटेक की एक छात्रा से पार्ट टाइम जॉब का लालच देकर साइबर अपराधियों ने 90 हजार की ठगी की है। इस मामले में छात्रा के बयान पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। साइबर ठगी की शिकार छात्रा ने बताया कि पार्ट टाइम जॉब का ऑफर दे साइबर अपराधियों ने अलग-अलग खातों में 90 हजार रुपये जमा करवाये थे। एकबार फिर 1 लाख 25 हजार की मांग शुरू कर दी। इसके बाद उसे ठगे जाने का सन्देह हुआ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...