काशीपुर, मार्च 5 -- जसपुर/काशीपुर। मदरसा बोर्ड के अध्यक्ष मुफ्ती ममनून ने कहा कि राज्य सरकार मदरसों में पढ़ने वाले बच्चों भी डॉक्टर, अफसर बनता देखना चाहती है। वह उनके कल्याण के लिए बिना भेदभाव के काम कर रही है। उन्होंने आपसी भाईचारा कायम करने की बात कही।मंगलवार को जसपुर के मदरसा बदरूलऊलूम में पहुंचे बोर्ड अध्यक्ष का उलेमा एवं अन्य लोगों ने स्वागत किया। अध्यक्ष ने कहा कि पीएम मोदी चाहते है कि देश के मदरसों के बच्चों के हाथों में कुरान एवं कंप्यूटर हो। इस तर्ज पर ही राज्य सरकार काम कर रही है। सीएम धामी भी मदरसों के विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने कहा कि मदरसों में आधुनिक शिक्षा एवं कंप्यूटर हों, मदरसा बोर्ड भी इसके लिए प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि मदरसों की जांच से न घबरायें। सभी चीजों को ठीक से रखे। हिन्दुस्तान से बातचीत में मुफ्ती मम...