आगरा, मार्च 27 -- जैतपुर के रैपुरा दीक्षित गांव में बंदर और बाह की डिफेंस कॉलोनी में कुत्ते के हमले की दहशत के चलते लोग घरों से बाहर निकलने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे। रैपुरा दीक्षित गांव में कृष्णमोहन वाजपेयी, सौरभ, गोपालदत्त, अंशिका कुमारी, कैलाशी, ऊषा देवी, विमला देवी बंदर के हमले में घायल हो गई। गांव की सरोज बंदर घुड़की से डर कर छत से गिर गई और घायल हो गई। तीन दिन में 8 लोग बंदर के हमले का शिकार हुए हैं। गांव के लोगों ने एसडीएम सृष्टि सिंह से बंदरों के आतंक से मुक्ति दिलाने की गुहार लगाई है। एसडीएम ने वन विभाग को सूचित कर कार्रवाई किए जाने का आश्वासन दिया है। इधर बाह के डिफेंस कॉलोनी में छोटेलाल, कुलदीप, सूर्यकांत, रनवीर सिंह आदि को कुत्ते ने काट लिया। बस्ती के लोगों ने बताया कि घर से बाहर निकलते ही कुत्ता हमलावर हो जाता है। डर के मार...