प्रतापगढ़ - कुंडा, अप्रैल 14 -- प्रतापगढ़/कुंडा, संवाददाता। तीन दिन से आसमान में उमड़ घुमड़ रहे बादलों ने रविवार को भोर में कुंडा से मानधाता तक बारिश की। इस दौरान तेज हवाएं भी चलीं। खेंतो में काट कर रखी गई गेहूं की फसल हवा से बिखर गई। बारिश से खेतों में रखी फसल भीग गई। इससे मड़ाई का कार्य ठप हो गया।जिले में तीन दिन से आसमान में बादलों को आवाजाही हो रही थी। दो दिन से बीच-बीच में धूल भरी आंधी भी चल रही थी। शनिवार आधी रात के बाद अचानक तेज हवाएं चलने लगीं। इससे खेतों में काट कर रखी गेहूं की फसल उड़ने लगी। थोड़ी देर में ही हवा बंद हो गई। रविवार को भोर में करीब पौने तीन बजे बारिश होने लगी। कुंडा से मानधाता तक रुक-रुक कर रविवार सुबह सात बजे तक कई बार बारिश हुई। इससे खेतों में काट कर रखी गई गेहूं की फसल भीग गई। मड़ाई के लिए रखे गेहूं के बोझ भी भीग गए।...