बांदा, अप्रैल 10 -- जिला निर्वाचन अधिकारी दुर्गाशक्ति नागपाल और एसपी अंकुर अग्रवाल ने लोकसभा सामान्य निर्वाचन के लिए मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया। मतदान केन्द्र कमश प्राथमिक विद्यालय चुन्ना का डेरा, उच्च प्राथमिक विद्यालय महोखर भाग-2 तथा प्राथमिक विद्यालय महोखर भाग-1 का निरीक्षण किया। मतदान केंद्रों में शुद्ध पेयजल, दिव्यांग मतदाताओं के लिए रैम्प, लाइट, साइनेज, फर्नीचर और साफ-सफाई की व्यवस्था नहीं मिली। निर्देशित किया कि सभी मतदान केन्द्रों पर मतदान दिवस 20 मई से पहले सभी व्यवस्थाएं कर ली जाएं। निरीक्षण के दौरान महोखर की 87 वर्षीय बुर्जुग मतदाता कैलशिया पत्नी कामता प्रसाद वोट डालने के लिए प्रेरित किया। उपस्थित बीएलओ से मतदान केन्द्र में मतदान करने वाले मतदाताओं की संख्या एवं मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक किये जाने के सम्बन्ध में ज...