बांदा, अप्रैल 10 -- स्वीप सम्बन्धित बैठक कलेक्ट्रेट स्थित महर्षि बामदेव सभागार में स्वीप प्रभारी वेदप्रकाश मौर्य की अध्यक्षता में हुई। उन्होंने कहा कि कम मतदान वालेस्थलों की पहचान और जागरूकता करना जरूरी है। ऐसे स्थलों का चयन कर ड्यूटी में लगाये सम्बन्धित अधिकारी मौके पर जाकर लोगों को अधिक से अधिक मतदान करने के लिए प्रेरित करें। कहा कि बेसिक शिक्षाधिकारी बुलावा टोली का गठन एवं संकल्प पत्र का वितरण समय से कराएं। स्कूल-कॉलेजों में जागरूकता के लिए प्रतियोगिताएं कराई जाएं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...