गिरडीह, मार्च 28 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। बस पड़ाव में मंगलवार की सुबह एक वृद्ध का शव बरामद किया गया। शव की पहचान नगर थाना क्षेत्र के मकतपुर सैमसंग गली निवासी पवन शर्मा के रूप में की गई। नगर पुलिस ने बताया कि पवन बस पड़ाव में ही रहता था। शव परिजनों को सौंप दिया गया है। पवन सोमवार की रात सोया और उसके बाद रविवार को जब नहीं उठा तो लोगों ने देखा की उसकी मौत हो गई है। इसके बाद इसकी जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस के अनुसार पवन का नेचुरल डेथ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...