बरेली, फरवरी 20 -- सीएम योगी बरेली में 12 घंटे से अधिक समय रुके। रविवार रात 8:15 से सोमवार सुबह 8:55 तक सीएम बरेली में रहे। सर्किट हाउस में जनप्रतिनिधि और अधिकारियों के साथ मीटिंग की। सीएम ने बरेली के लोकसभा चुनाव को लेकर जनप्रतिनिधियों से बात की। सूत्रों के मुताबिक कुछ गैर राजनीतिक लोगों से फीडबैक लिया। सीएम बरेली के साथ आंवला लोकसभा का सियासी पारा नाप गए।रविवार रात को सीएम ने जनप्रतिनिधियों के साथ मीटिंग की। संगठन के पदाधिकारियों के साथ चुनाव पर चर्चा की। देर रात तक मीटिंगों का सिलसिला चलता रहा। सोमवार सुबह 7:30 बजे से सीएम ने जनप्रतिनिधियों की मुलाकात शुरू हो गईं। सीएम योगी ने लोकसभा चुनाव को लेकर जनप्रतिनिधियों से कई जानकारी भी ली। साथ ही लोकसभा चुनाव में पूरी ताकत के साथ जुटने की अपील की। सीएम योगी ने लोकल मुद्दों पर भी जनप्रतिनिधियो...