बिहारशरीफ, फरवरी 9 -- सरमेरा, निज संवाददाता। सतत जीविकोपार्जन योजना के तहत बकरी पालन के लिए प्रखंड की 254 जीविका दीदियों का चयन किया गया है। इनमें से 137 को बकरी खरीदने के लिए राशि दी जा चुकी है। इनके रहने के लिए 45 शेड बनाए जा रहे हैं। इनमें से नौ शेड बन चुके हैं। अन्य का निर्माण काम चल रहा है। बीपीएम सरयू कुमार ने बताया कि इसी योजना से 117 दीदियां प्रखंड के विभिन्न गांवों में किराना दुकान चलाकर कमाई कर रही हैं। बीआरपी अनंत कुमार शर्मा ने बताया कि कई दीदियों के पास शेड बनाने के लिए पर्याप्त जमीन नहीं है। इस कारण शेड बनाने में परेशानी आ रही है। जमीन की तलाश की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...