भागलपुर, मार्च 31 -- भागलपुर। पुरवा हवा चलने और रफ्तार कम होने की वजह से भागलपुर की हवा की गुणवत्ता काफी खराब हो गई है। रविवार को एयर क्वालिटी इंडेक्स 200 के पार पहुंच गया। बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार रविवार को मायागंज स्थित प्रदूषण मापक केंद्र पर एयर क्वालिटी इंडेक्स 201 दर्ज किया गया। चिंता वाली बात यह है कि पीएम-2 की अधिकतम मात्रा 348 दर्ज किया गया। वहीं रिहायशी केंद्र डीएम कार्यालय स्थित प्रदूषण मापक केंद्र पर एयर क्वालिटी इंडेक्स 205 दर्ज किया गया। यहां अधिकतम पीएम-2 312 दर्ज किया गया। यहां पीएम-10 की मात्रा 189 दर्ज किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...