औरंगाबाद, फरवरी 19 -- मौसम का मिजाज एक बार फिर बिगड़ सकता है और बारिश हो सकती है। यह पूर्वानुमान कृषि विज्ञान केंद्र के मौसम वैज्ञानिक डॉ अनूप चौबे ने जारी किया है। उन्होंने बताया है कि जिले में मंगलवार से लेकर बुधवार तक मौसम खराब रह सकता है। इस दौरान आसमान में बादल छाए रहेंगे। हल्की व मध्यम स्तर की बारिश हो सकती है। इससे वातावरण के उच्चतम और न्यूनतम तापमान में भी कमी आएगी। उन्होंने बताया कि हिमालय के क्षेत्र में पश्चिमी विक्षोभ के चलते ऐसा होने की संभावना है। उन्होंने कहा कि किसानों को पूर्वानुमान का अनुरूप खुद को सामंजित कर लेना चाहिए। यदि अनाज या पशु चारा बाहर हो तो उसे संजो लेना चाहिए। गेहूं की सिंचाई करनी हो तो थोड़ा इंतजार कर लेना चाहिए। सिंचाई के बाद बारिश होने से फसल पीली पड़ सकती है। फसल में दवा का छिड़काव भी मौसम देखकर करना चाहि...