अमरोहा, अप्रैल 21 -- कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सोहरका निवासी किसान हरिचंद पुत्र कृपाल रविवार सुबह गेहूं को ट्रैक्टर-ट्राली में भरकर ला रहा था कि रास्ते के ऊपर गुजर रही धारा प्रवाहित लाइन के तार आपस में टकराने की वजह से आग लग गई। आग लगने से गेहूं फसल भरी ट्राली जल गई। किसी तरह ट्रैक्टर को बचा लिया गया। मौके पर अफरातफरी मच गई। फायर ब्रिगेड काफी देर बाद मौके पर पहुंची। पीड़ित किसान हरिचंद ने बताया कि आग लगने से हजारों रुपया का नुकसान हुआ है। पुलिस व राजस्व विभाग को सूचना दी गई है। उधर, कोतवाली क्षेत्र के गांव सिहाली जागीर निवासी अमजद का कहना है कि रंजिश के चलते शनिवार शाम उसकी दस बीघा गेहूं फसल को आग लगा दी गई। वह ग्रामीणों के संग मौके पर पहुंचा। आग पर बमुश्किल काबू पाया। तब तक पांच बीघा फसल जलकर राख हो गई। कोतवाली में तहरीर दी गई है। पुलिस म...