बिहारशरीफ, अप्रैल 11 -- जैनाचार्य जिनचंद्र सुरीश्वर जी महाराज के सानिध्य में चल रहा शिविरपावापुरी, निज संवाददाता। पावापुरी के गांव मंदिर में बुधवार की शाम से 10 दिवसीय सत्य साधना शिविर की शुरुआत हो गई। जैनाचार्य जिनचंद्र सूरीश्वर महाराज आदि ठाणा के सानिध्य में भगवान महावीर के निर्वाण स्थली में महावीर स्वामी की पूजा के साथ शिविर का शुभारंभ किया गया। जैन श्वेतांबर भंडार तीर्थ के सचिव शांतिलाल बोथरा ने बताया कि इसी पावन धरती पर भगवान महावीर स्वामी 2549 वर्ष पूर्व निर्वाण को प्राप्त किए थे। इस धरती पर महाराज श्री के सानिध्य में शिविर 10 दिनों तक चलेगा। महाराज ने कहा कि सत्य साधना की क्रिया का निरंतर अभ्यास करने से असीम शांति प्राप्त होती है। वर्तमान समय में जीवन में तनाव से सर्वाधिक मनुष्य पीड़ित हैं। शिविर में भाग लेकर अभ्यास करने वाले व्यक्...