बलरामपुर, अप्रैल 19 -- बलरामपुर, संवाददाता। गर्मी का सितम दिनोंदिन बढ़ता जा रहा है। पारा चढ़ने के साथ ही अस्पतालों में मरीजों का ग्राफ भी बढ़ने लगा है। हीटवेव व कड़ी धूप में लापरवाही से लोग बीमारियों की गिरफ्त में आ रहे हैं। वायरल बुखार तेजी से फैल रहा है। अस्पताल में सर्दी, जुकाम, बुखार एवं उल्टी-दस्त के मरीजों की संख्या बढ़ी है। बच्चों व बुजुर्गों में वायरल बुखार तेजी से फैल रहा है। इसे लेकर अस्पतालों में पर्याप्त दवाएं व इंजेक्शन होने का दावा किया जा रहा है। वहीं हीट वेव से निपटने के लिए जिला मेमोरियल अस्पताल में कूलर, ठंडे पानी व अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं अपर्याप्त हैं। ऐसे में यहां भर्ती होने वाले मरीजों का दर्द कम होने के बजाय बढ़ता जा है। यह हाल तब है जब गत दिनों सीएमओ डा. मुकेश कुमार रस्तोगी व इसके बाद अपर निदेशक डा. जयंत कुमार ने अस्पताल ...