बेगुसराय, अप्रैल 1 -- नावकोठी। प्रखंड के सभी 47 प्राइमरी स्कूल तथा मिडिल स्कूल में शैक्षणिक सत्र 2024-25 में प्रथम कक्षा से अष्टम‌ कक्षा तक के अध्ययनरत बच्चों को पाठ्य पुस्तक उपलब्ध कराने की कवायद तेज कर दी गयी है। बीईओ राजेन्द्र पाण्डेय एवं बीपीएम मुजाहिदुल इस्लाम ने बताया कि प्रथम कक्षा से अष्टम‌ कक्षा तक कुल 15430 बच्चों को पाठ्य पुस्तक उपलब्ध कराने की कवायद चल रही है। बीते कई वर्षों से बच्चों को समय पर विभाग द्वारा पाठ्य पुस्तक उपलब्ध नहीं कराया जाता था पर वर्तमान सत्र में शिक्षा विभाग ने इस दिशा में ससमय पाठ्य पुस्तक उपलब्ध कराने की व्यवस्था की है। विभिन्न प्राइमरी और मिडिल स्कूल के हेडमास्टर अथवा उनके द्वारा नामित शिक्षको के द्वारा बीआरसी से पाठ्यपुस्तक का उठाव किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसे...